img-fluid

एरोड्रम इलाके में विद्याधाम सहित सात चौराहों पर हनुमान चालीसा का चलित पाठ

January 21, 2024

कालानी नगर ,रामचन्द्र नगर, अग्रसेन नगर , छोटा बांगड़दा ,एमपी पब्लिक स्कूल, गुरुकृपा पेट्रोल पंप अंकित होटल चौराहे पर ट्राले में पाठ होगा

भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आज

इन्दौर। कल अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन से पहले शहर में भगवान राम से सम्बंधित जगह -जगह पर कहीं भजन तो कहीं रामायण पाठ तो कहीं हनुमान चालीसा के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी तरह आज एरोड्रम इलाके में श्री विद्याधाम मन्दिर से लेकर लगभग 7 चौराहों पर चलित हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन किया जा रहा है।


चलित हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन एरोड्रम क्षेत्र व्यापारी एसोसिएशन हिन्दू जागरण मंच द्वारा किया जा रहा है। आयोजक बिंदा, कन्नू और दीपू मिश्रा ने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत विद्याधाम मन्दिर पर शाम 6 बजे से होगी । इसके बाद पाठ करने वाले भक्त श्रद्धालु चलित ट्राले पर बैठ कर आयोजकों द्वारा चिन्हित किए गए चौराहों पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करेंगे। जैसे ही एक चौराहे पर पाठ समाप्त होगा, ट्राले पर बैठे भजन गायक और भक्त भजन गाते हुए दूसरे चौराहे पर पहुंचेंगे फिर वहा ंपर भी हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इस तरह एरोड्रम इलाके में कालानी नगर , रामचन्द्र नगर, अग्रसेन नगर , छोटा बांगड़दा ,एमपी पब्लिक स्कूल, गुरुकृपा पेट्रोल पंप सहित अंकित होटल चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे द्वारका जिला हिन्दू जागरण मंच और एरोड्रम क्षेत्र व्यापारी एसोसिएशन और मालवा प्रांत विद्या धाम में महाआरती करेगा।

Share:

70 लाख के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन, डलेगी ड्रेनेज और स्टार्म वाटर लाइन

Sun Jan 21 , 2024
विधानसभा 1 के गंगाबाग और राजाबाग पहुंची आभार यात्रा मीसाबंदियों के घर जाकर आकाश विजयवर्गीय ने किया सम्मान इन्दौर। विधानसभा क्षेत्र क्र 1 में आभार यात्रा निकाल रहे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कल राजाबाग और गंगाबाग में करीब 70 लाख के नये विकास कार्यो का भूमिभूजन किया। आभार यात्रा कल वार्ड क्रमांक 12 के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved