नलखेड़ा। जैन श्वेतांबर समाजजनों द्वारा आमला-नलखेड़ा मार्ग पर नवनिर्मित श्री पाश्र्व जिनालय व श्री जिन कुशल सूरी दादावाड़ी की अंजनशलाका का प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका विमोचन के साथ पत्रिका लेखन कार्य का कार्यक्रम सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ सपंन्न हुआ। इस अवसर पर नगर में समाजजनों द्वारा चल समारोह भी निकाला गया। चंद्रप्रभाश्रीजी महाराज साहब की पावन प्रेरणा से तथा पीयूष सागर सूरीश्वर के आशीर्वाद से चंदनबालाश्रीजी आदि साध्वी मंडल के मार्गदर्शन में पाश्र्व जिनालय व जिनकुशलसूरी दादावाड़ी का निर्माण कार्य नगर में संपन्न हो रहा है, जिसकी पत्रिका का विमोचन एवं लेखन मुहूर्त का कार्यक्रम स्थानीय जैन आराधना भवन में सोमवार को साध्वी मंडल की पावन निश्रा में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान समाज के लाभार्थी परिवारों द्वारा पत्रिका लेखन कार्य किया गया इसके पूर्व सभी लाभार्थी परिवारों का दादावाड़ी ट्रस्ट कोषाध्यक्ष समरथमल मुणोत परिवार द्वारा बहुमान किया गया। कार्यक्रम में समाज की महिला मंडल व बालिकाओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर साध्वी चन्दनबालाजी द्वारा प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अपने विचार समाजजनों के समक्ष व्यक्त किए। पत्रिका लेखन कार्य के बाद बेंड- बाजो व ढोल -ढमाकों के साथ समाजजनो द्वारा नगर में चल समारोह निकाला गया जिसमें समाजजन अपने हाथों में प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिकाएं लेकर चल रहे थे।
अंबेडकर जयंती के झण्डे को हटाने की बात पर विवाद
आगर मालवा। घर पर लगे अंबेडकर जयंती के झण्डे को हटाने की बात को लेकर एक युवक के साथ गाली गलोच और जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में युवक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो युवक व उनके साथियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना सोमवार सुबह ग्राम आवर के अर्जुन नगर कॉलोनी में हुई, जब वहां निवासरत कमलसिंह पिता रमेशचंद परमार 24 वर्ष के साथ वहीं के निवासी शंभूसिंह एवं विजयसिंह और इनके 6-7 अन्य साथियों के द्वारा झण्डा उतारने की बात कहीं, जिस पर विवाद हो गया और दोनो ने युवक को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। युवक की शिकातय पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved