• img-fluid

    जैन समाजजनों द्वारा नगर में निकाला गया चल समारोह

  • April 19, 2022

    • प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन एवं लेखन कार्य का कार्यक्रम हुआ
    • 29 अप्रेल से प्रारंभ होगा दस दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम

    नलखेड़ा। जैन श्वेतांबर समाजजनों द्वारा आमला-नलखेड़ा मार्ग पर नवनिर्मित श्री पाश्र्व जिनालय व श्री जिन कुशल सूरी दादावाड़ी की अंजनशलाका का प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका विमोचन के साथ पत्रिका लेखन कार्य का कार्यक्रम सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ सपंन्न हुआ। इस अवसर पर नगर में समाजजनों द्वारा चल समारोह भी निकाला गया। चंद्रप्रभाश्रीजी महाराज साहब की पावन प्रेरणा से तथा पीयूष सागर सूरीश्वर के आशीर्वाद से चंदनबालाश्रीजी आदि साध्वी मंडल के मार्गदर्शन में पाश्र्व जिनालय व जिनकुशलसूरी दादावाड़ी का निर्माण कार्य नगर में संपन्न हो रहा है, जिसकी पत्रिका का विमोचन एवं लेखन मुहूर्त का कार्यक्रम स्थानीय जैन आराधना भवन में सोमवार को साध्वी मंडल की पावन निश्रा में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान समाज के लाभार्थी परिवारों द्वारा पत्रिका लेखन कार्य किया गया इसके पूर्व सभी लाभार्थी परिवारों का दादावाड़ी ट्रस्ट कोषाध्यक्ष समरथमल मुणोत परिवार द्वारा बहुमान किया गया। कार्यक्रम में समाज की महिला मंडल व बालिकाओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर साध्वी चन्दनबालाजी द्वारा प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अपने विचार समाजजनों के समक्ष व्यक्त किए। पत्रिका लेखन कार्य के बाद बेंड- बाजो व ढोल -ढमाकों के साथ समाजजनो द्वारा नगर में चल समारोह निकाला गया जिसमें समाजजन अपने हाथों में प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिकाएं लेकर चल रहे थे।



    कुए में डूबने से नाबालिग की मौत
    आगर मालवा। आगर मालवा के ग्राम गुंदीकलां में कुए में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। नाबालिग कुए में क्यों और कैसे गिरा, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई आरएल पवार ने बताया कि घटना रविवार देर शाम गुंदीकला गांव में हुई। यहां निवासरत घनश्याम दास पिता नागूलाल बैरागी अपने कुए पर था, उसी दौरान अचानक वह कुए में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। देर शाम शव को जिला अस्पताल आगर लाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस आगर ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

    अंबेडकर जयंती के झण्डे को हटाने की बात पर विवाद
    आगर मालवा। घर पर लगे अंबेडकर जयंती के झण्डे को हटाने की बात को लेकर एक युवक के साथ गाली गलोच और जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में युवक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो युवक व उनके साथियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना सोमवार सुबह ग्राम आवर के अर्जुन नगर कॉलोनी में हुई, जब वहां निवासरत कमलसिंह पिता रमेशचंद परमार 24 वर्ष के साथ वहीं के निवासी शंभूसिंह एवं विजयसिंह और इनके 6-7 अन्य साथियों के द्वारा झण्डा उतारने की बात कहीं, जिस पर विवाद हो गया और दोनो ने युवक को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। युवक की शिकातय पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

    Share:

    दहेज में कार नहीं मिली तो पति ने पत्नी को मार कर अंतिम संस्कार कर दिया

    Tue Apr 19 , 2022
    मायके वालों ने पति पर लगाया आरोप-पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज नलखेड़ा। समीपस्थ ग्राम पिपलिया सोनगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना में पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर घर के सामने अंतिम संस्कार कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मायके वालों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved