img-fluid

दिल्ली में चलती कार अचानक आग के गोले में हुई तब्‍दील, धमाके के साथ उठी लपटें

  • April 03, 2025

    नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के आंबेडकर नगर इलाके (Ambedkar Nagar area) में बुधवार को चलती कार (Car) अचानक आग (Fire) के गोले में तब्दील हो गई। हादसे के दौरान कार लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी मार्ग) पर हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी। कार में आग लगने के बाद किसी तरह से चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते पूरी कार रोड पर ही जलकर खाक हो गई। कार खानपुर से चिराग दिल्ली की ओर जा रही थी।


    कार चला रहे ड्राइवर की पहचान जामिया नगर निवासी शकील अहमद के रूप में हुई है। गनीमत यह रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे अंबेडकर नगर थाने में एक कार में आग लगने की सूचना मिली। आग लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से खानपुर से चिराग दिल्ली की ओर जा रही थी।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक कार बुरी तरह जल चुकी है। जामिया नगर निवासी शकील अहमद नामक ड्राइवर ने बताया कि जब वह गाड़ी चला रहा था तो अचानक उसकी कार में आग लग गई। वह तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गया और अपनी जान बचाई। इसके बाद कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई।

    वहीं दिल्ली के द्वारका सेक्टर-24 इलाके में बुधवार तड़के एक गैराज में भीषण आग की चपेट में आने से 11 कारें जलकर खाक हो गईं। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1.30 घंटे के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली। दमकल विभाग का कहना है कि उनको बुधवार तड़के 2.58 बजे आग लगने की जानकारी मिली। आग पर सुबह करीब 4.30 बजे तक काबू पाया जा सका।

    Share:

    छात्र ने गाया ऐसा गीत, सुनते ही तमतमा गए प्रिंसिपल साहब… स्कूल से निकाला

    Thu Apr 3 , 2025
    डेस्क: सर्व शिक्षा अभियान जिसके अंतर्गत सभी को शिक्षा का अधिकार दिया गया है. इसी के तहत 1 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान भी शुरू किया गया है. ताकि गरीब और असहाय परिवार का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. लेकिन गाजीपुर के कंपोजिट विद्यालय गौसपुर बुजुर्गा में एक अलग ही नजारा देखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved