• img-fluid

    मूवी रिव्यू-‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, जिसमें राजकुमार-तृप्ति को देख…

  • October 12, 2024

    मुंबई। ऐसा रोज-रोज नहीं होता कि हम लोग किसी फिल्म की मीडिया स्क्रीनिंग से बाहर निकलें और एक दूसरे का मुंह ताक रहे हों कि आखिर हमारे साथ अंदर हुआ क्या?! इस साल इंडियन सिनेमा की लिमिट्स को और ज्यादा बढ़ाने का सबसे ज्यादा क्रेडिट दो डायरेक्टर्स को मिलना चाहिए- नाग अश्विन और राज शांडिल्य (Nag Ashwin and Raj Shandilya). एक तरफ अश्विन ने ‘कल्कि 2898 AD’  (‘Kalki 2898 AD) से इंडियन सिनेमा की हदों को ऊपर की तरफ बढ़ाया. दूसरी तरफ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से राज ने इसे नीचे की तरफ जमकर स्ट्रेच किया है!



    राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी (Rajkummar Rao and Tripti Dimri) की इस फिल्म को देखकर आप हैरान हो जाएंगे कि आखिर एक ही फिल्म कितनी बार दर्शकों की समझदारी के स्तर को बंदरों से भी कम साबित कर सकती है! आपको जब भी लगेगा कि अब इस फिल्म में इससे ज्यादा बचकाना कुछ नहीं हो सकता, बस तभी आप सरप्राइज हो जाएंगे और फिल्म का ह्यूमर एक लेवल और नीचे गिर जाएगा. बल्कि, इस फिल्म को बचकाना कहने के लिए मैं बच्चों से माफी मांगता हूं. वो कम से कम जो करते हैं मासूमियत में करते हैं. यहां तो मेकर्स ने इरादतन ह्यूमर की हत्या की है.

    कौन सा वीडियो, कैसा वीडियो?
    ऋषिकेश निवासी विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) का बचपन का प्यार, फिल्म के पहले 15 मिनट में ही शादी में बदल जाता है. 1997 में सेट इस कहानी में नवविवाहित युगल को उनके पेरेंट्स, ट्रेंडानुसार हनीमून के लिए वैष्णों देवी भेजना चाहते हैं. मगर इस मध्यमवर्गीय कपल को तो फिल्मी कपलत्व का चरम प्राप्त करना है, इसलिए वो गोवा चले जाते हैं.

    Share:

    हार्दिक पांड्या के बर्थडे पर नताशा ने दिया खास सरप्राइज, एल्विश संग आंखों में आंखें डाल शेयर किया वीडियो

    Sat Oct 12 , 2024
    मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हार्दिक (Hardik Pandya) के फैंस और फ्रेंड्स ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी। ऐसे में हार्दिक के बर्थडे के दिन उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved