मुंबई। ऐसा रोज-रोज नहीं होता कि हम लोग किसी फिल्म की मीडिया स्क्रीनिंग से बाहर निकलें और एक दूसरे का मुंह ताक रहे हों कि आखिर हमारे साथ अंदर हुआ क्या?! इस साल इंडियन सिनेमा की लिमिट्स को और ज्यादा बढ़ाने का सबसे ज्यादा क्रेडिट दो डायरेक्टर्स को मिलना चाहिए- नाग अश्विन और राज शांडिल्य (Nag Ashwin and Raj Shandilya). एक तरफ अश्विन ने ‘कल्कि 2898 AD’ (‘Kalki 2898 AD) से इंडियन सिनेमा की हदों को ऊपर की तरफ बढ़ाया. दूसरी तरफ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से राज ने इसे नीचे की तरफ जमकर स्ट्रेच किया है!
कौन सा वीडियो, कैसा वीडियो?
ऋषिकेश निवासी विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) का बचपन का प्यार, फिल्म के पहले 15 मिनट में ही शादी में बदल जाता है. 1997 में सेट इस कहानी में नवविवाहित युगल को उनके पेरेंट्स, ट्रेंडानुसार हनीमून के लिए वैष्णों देवी भेजना चाहते हैं. मगर इस मध्यमवर्गीय कपल को तो फिल्मी कपलत्व का चरम प्राप्त करना है, इसलिए वो गोवा चले जाते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved