img-fluid

कश्मीर में लगातार शीतलहर और घने कोहरे के कारण श्रीनगर में वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही प्रभावित

December 28, 2023


श्रीनगर । कश्मीर में (In Kashmir) लगातार शीतलहर और घने कोहरे के कारण (Due to continuous Cold Wave and dense Fog) श्रीनगर में (In Srinagar) वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही (Movement of Vehicles and Pedestrians) प्रभावित हुई (Affected) । सुबह विजिविलिटी घटकर बमुश्किल पांच मीटर रह गई। गुरुवार को श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री नीचे चला गया।


मौसम कार्यालय का पूर्वानुमान है कि 31 दिसंबर तक सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग (के बयान में कहा गया है, गुरुवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में यह क्रमशः शून्य से 2.6 और शून्य से 5.4 डिग्री नीचे था।

लद्दाख के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 13.2, कारगिल में माइनस 10.6 और द्रास में माइनस 12.8 रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5.8, कटरा में 7.2, बटोट में 6.2, भद्रवाह में 2 और बनिहाल में 9.2 रहा। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे स्थानीय रूप से ‘चिल्लई कलां’ के नाम से जाना जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

Share:

दिल्ली-एनसीआर लगातार कोहरे की चपेट में रहने के कारण 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

Thu Dec 28 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर लगातार कोहरे की चपेट में रहने के कारण (Due to Continuous Fog in Delhi-NCR) गुरुवार को 100 से अधिक उड़ानें (More than 100 Flights) प्रभावित हुईं (Affected) । इसका असर रेल और सड़क यातायात पर भी पड़ा। पारा गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो औसत से सिर्फ एक डिग्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved