महू। महू में आर्मी क्षेत्र के वार कॉलेज में बाघ दिखाई दिया है। आर्मी के सीसीटीवी कैमरे में रविवार रात में उसका मूवमेंट कैद हुआ है। यह वीडियो पर्यावरणविदों और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सोशल ग्रुप में वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग का अमला भी अलर्ट हो गया है और आर्मी के अधिकारियों के साथ आर्मी वॉर कॉलेज और उसके आसपास के सभी क्षेत्रों में बाघ की तलाश की जा रही है।
वन विभाग के एसडीओ कैलाश जोशी का कहना है कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन्य प्राणी के पंजों के निशान को वेरीफाई किया जा रहा है। अभी ड्रोन कैमरा बुलवाया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग की जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि वन्य प्राणी कौन सी प्रजाति का है।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर देव वासुदेवन ने बताया कि महू से जुड़ा हुआ यह क्षेत्र महाराष्ट्र तक जाता है यह पूरा भाग बाघों का टेरिटरी है। वासुदेवन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से बाघ रोड क्रॉस करके निकल रहा है। कुछ महीने पहले आर्मी वार कॉलेज में तेंदुए का मूवमेंट भी नजर आया था। इसके बाद उसे पकड़कर जंगलों में छोड़ा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved