भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में मुख्यमंत्री (CM) चयन को लेकर प्रक्रिया है तेज हो गई है। आज बीजेपी ने विधायक (MLA) दल की बैठक बुलाई है। आज दोपहर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में पर्यवेक्षक शामिल होंगे, पर्यवेक्षक भोपाल पहुंच चुके हैं। सीएम हाउस जाकर शिवराज सिंह चौहान से पर्यवेक्षकों ने मुलाकात की है। वहीं इसी बीच प्रहलाद पटेल के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पहलाद पटेल को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गी का बयान सामने आया है, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोई भी किसी भी देश में नहीं है पार्टी जिसे जिम्मेदारी देगी उसके पीछे सभी हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved