- कमला सागर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेले का हुआ आयोजन
नलखेड़ा। जीवन में यदि सफलता हासिल करना है तो लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩा होगा। प्रयास एवं सफलता के बीच एक बड़ी खाई मेहनत की है, यदि आपने पूरी मेहनत से कार्य किया है तो आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी। स्थानीय कमला सागर स्कूल द्वारा रविवार को भैसौदा मार्ग स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित वृहद विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेले के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष यह बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमआईटी उज्जैन के इलेक्ट्रिकल हेड एचओडी प्रोफेसर उपदेश पांडे उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रेस क्लब नलखेड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र सकलेचा, सचिव दिलीप खंडेलवाल उपस्थित थे व एमआईटी के प्रोफेसर गौरव, सीएम राइज स्कूल प्राचार्य मनोज चतुर्वेदी, बीआरसी बि_ल बंसिया, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश बंसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री चतुर्वेदी ने कहा कि कमला सागर स्कूल के इस आयोजन में भाग लेकर मुझे भी अपने बचपन की याद ताजा हो गई जब हम भी इसी प्रकार आनंद मेले का आयोजन कर बड़े ही प्रसन्न होते थे। कार्यक्रम को प्रोफेसर श्री पांडे ने भी संबोधित कर बच्चों द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये जा रहे हैं।
नए-नए प्रयोग की सराहना कर कहा कि इस संस्था के विद्यार्थियों को जब भी किसी प्रकार की कोई सलाह या किसी प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो हम हमेशा तैयार है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार विषय का चयन कर, उचित शिक्षा संस्थान का चयन किया जाना चाहिए जहाँ अध्ययन के बाद आपका प्लेसमेंट भी हो सके। संस्था के डायरेक्टर दिलीप तातेड़ ने संस्था की उपलब्धियों पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान कर बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के इस आयोजन में संस्था के बच्चों द्वारा बनाए गए 100 से अधिक मॉडल का प्रदर्शन किया गया है। उक्त मॉडल में संस्था के छात्र लोकेश पाटीदार द्वारा बनाए गए सेफ इलेक्ट्रॉनिक पोल जिसे नेशनल अवार्ड भी प्राप्त हुआ है उसे भी प्रदर्शनी में रखा गया। उन्होंने बताया कि इसी के साथ रोबोटिक मॉडल, ऑडीनो मॉडल के साथ फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री प्रोजेक्ट भी प्रदर्शनी में लगाए गए। विज्ञान प्रदर्शनी के इस आयोजन के साथ ही कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए बच्चों द्वारा 50 से अधिक विभिन्न व्यंजनों के स्टाल भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए थे। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडलों को देखने, समझने तथा आनंद मेले का लुफ्त उठाने के लिए बड़ी संख्या में नगरवासियों के साथ अभिभावक भी उपस्थित थे। संस्था प्राचार्य चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि नगर में पहली बार वृहद पैमाने पर आयोजित इस प्रदर्शनी में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक तथा नगरवासियों को आमंत्रित किया गया था। यही कारण रहा कि हजारों की संख्या में स्कूली विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक तथा नगरवासी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे।