img-fluid

नागिन’ एक्ट्रेस मधुरा नायक के घर पसरा मातम, बच्चों के सामने आतंकवादियों ने बहन-जीजा की बेरहमी से हत्‍या

October 11, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक (TV actress Madhura Nayak)के सिर पर दुखों का पहाड़ टूटा है और इजरायल (Israel)पर जारी हमले में उनकी चचेरी बहन और जीजा की फलस्तीन आतंकवादियों (palestinian terrorists)ने बेरहमी से हत्या (the killing) कर दी। ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस में वो काफी भावुक नजर आ रही हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपनी बहन और जीजा का फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।


मधुरा की बहन और जीजा की हत्या

मधुरा नायक ने इजरायल-हमास युद्ध में अपनी कजिन सिस्टर और जीजा को खो दिया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में मधुरा नायक कह रही हैं, ‘मैं मधुरा नायक, भारत में जन्मी यहूदी हूं। भारत में हम सिर्फ 3000 हैं…. 7 अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी और बेटा खो दिया।मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया, वो भी उनके दो बच्चों के सामने… जो दुख और तकलीफ मेरी फैमिली इस समय झेल कर रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।’

मधुरा का छलका दर्द

वीडियो में मधुरा, इजरायल का सपोर्ट करती दिख रही हैं और किसी के यूं चले जाने का दर्द साझा कर रही हैं। एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘आज इजरायल दर्द में है, हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं। महिला, बच्चे, बूढ़े और कमजोर को टारगेट किया गया। कल मैंने अपनी बहन और उसके पति व बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे और मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं। मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं। ये सही नहीं है…. खुद का बचाव करना आतंक नहीं है।’

 

 

Share:

हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ का पाकिस्तान टीम ने जताया आभार, बाबर आजम ने गिफ्ट की अपनी जर्सी

Wed Oct 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान (Pakistan)की टीम ने लंबे समय पर अपने डेरा हैदराबाद (Hyderabad)में जमाए रखा था, क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023)का शेड्यूल ही कुछ ऐसा था। पाकिस्तान (Pakistan)की टीम ने विश्व कप के अपने दो अभ्यास मैच हैदराबाद में ही खेले और फिर लगातार दो मैच भी इसी मैदान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved