मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी के परिवार पर मुसिबतों का पहाड़ टूट गया है. पद्मश्री मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का निधन हो गया है. एक्टर की माता जी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. गीता देवी की तबीयत अचानक से खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पिछले काफी दिनों से उनका इलाज जारी था. लेकिन आज सुबह यानी गुरुवार को गीता देवी का निधन हो गया.
मां के निधन के बाद से मनोज समेत उनका पूरा परिवार काफी सदमें में है. एक्टर के घर पर दुख का माहौल है. मां के चले जाने से मनोज पूरी तरह से टूट गए हैं. इस वक्त वो खुद को और अपने परिवार को संभालने में लगे हुए हैं. वहीं इस बात की जानकारी अशोक पंडित ने अपने ट्वीट के जरिए सभी के साथ शेयर की हैं. अशोक पंडित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी हार्दिक संवेदनाएं मनोज बाजपेयी आपकी आदारनिया माँ के दुखद निधन पर. ओम शांति!
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले गीता देवी की तबीयत में सुधार देखा गया था. डॉक्टर्स की निगरानी में वह ठीक महसूस भी कर रही थीं. लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उनका निधन हो गया. जब मनोज की माता जी अस्पताल में भर्ती थीं तो एक्टर उनसे मिलने आते रहते थे. अपनी शूटिंग से वक्त निकालकर मनोज अपनी मां का हाल-चाल लेने अस्पताल आते रहते थे.
बता दें, एक्टर कुछ साल पहले अपने पिता को भी खो चुके हैं. मनोज अपमे माता-पिता के बेहद करीब थे. वो उनसे अपने दिल की हर बात शेयर किया करते थे. अपनी मां की कुछ सीखों को एक्टर अक्सर दोहराते हुए भी नजर आया करते थे. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि, जिसे सफलता नहीं मिलती है, उसे कभी बेवकूफ नहीं समझना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved