मुंबई। कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर ने कईयो का घर बर्बाद कर दिया है। वहीं कोरोना वायरस (corona virus)ने मनोरंजन जगत के भी कई सितारों को अपनी चपेट में ले लिया।
कई टीवी सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं कोई इस बीमारी से जंग जीत गए तो कोई हार गए। वहीं कुछ सितारों के परिवार को कोरोना वायरस(virus) से जूझना पड़ गया है। देश के जाने माने यूट्यूबर(youtuber) भुवन बम (bhuvan bam) ने कोरोना की वजह से अपने मां बाप को खो दिया है। कोरोना ने भुवन बाम के माता पिता की जान ले ली है। माता पिता के देहांत ने भुवन बाम को बुरी तरह तोड़कर रख दिया है।
मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन्स को खो दिए
अपने मां बाप को याद करते हुए भुवन बाम ने लिखा, ‘कोरोना की वजह से मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन्स(life-lines) को खो दिया है। आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। एक महीने में सब बिखर चुका है। घर सपने सब कुछ…। मेरी आई मेरे पास नहीं है।
बाबा मेरे साथ नहीं है। अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा लेकिन मन नहीं कर रहा। क्या मैं एक अच्छा बेटा नहीं हू? क्या मैंने उनको बचाने की पूरी कोशिश नहीं की? अब मुझे इन सवालों के बोझ के साथ पूरी जिंदगी बितानी होगी। अब मुझे उन दोनों को दोबारा देखने के लिए तड़प रहा हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो दिन जल्द ही आए…।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved