img-fluid

देवास माता टेकरी पर पहाड़ दरका, पत्थर गिरने से हनुमान मंदिर का पिलर टूटा

June 28, 2023

देवास। मध्यप्रदेश (MP) के देवास स्थित माता टेकरी (Mata Tekri located in Dewas) पर मंगलवार रात हादसा हो गया। पहाड़ी से खिसके पत्थरों से हनुमान मंदिर (Hanuman Tempel) का पिलर टूट गया है। पहाड़ के पत्थर मंदिर के अंदर आ गिरे, हालांकि रात का समय होने से कोई जनहानि नहीं हुई है। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और निगम का अमला मौके पर पहुंच गया है।


आपको बता दें कि देवास में आस्था का केंद्र माता की टेकरी पर बने हनुमान मंदिर पर मंगलवार रात पहाड़ दरकने से मंदिर के पिलर टूटने की घटना हो गई। यह मंदिर तुलजा भवानी माता मंदिर के पास बना हुआ है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक पहाड़ से पत्थर नीचे आए और पिलर टूट गया। हालांकि जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर कुछ ही श्रद्धालु थे। घटना के पीछे प्राथमिक तौर पर बारिश के कारण हुए रिसाव को माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही देवास नगर निगम का अमला मौके पर पहुंच गया था। हालांकि पत्थर हटाने का काम सुबह ही शुरू हो सकेगा।

प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि माता टेकरी पर मंगलवार रात हनुमान मंदिर के समीप से पहाड़ी का कुछ हिस्सा अचानक दरक गया था। इससे मलबा हनुमान मंदिर परिसर में पहुंच गया। पत्थर गिरने से मंदिर का एक पिलर टूट गया है। घटना के समय मंदिर में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया है। घटना के बाद बेरिकेड्स लगाकर मंदिर का रास्ता बंद किया गया है। रात करीब 11 बजे सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी माता टेकरी पहुंचे व स्थिति देख घटना की जानकारी ली। एसडीएम के साथ टेकरी की स्थिति का भी जायजा लिया।

पहले भी हुआ हादसा
बता दें कि कुछ साल पहले भी टेकरी पर क्षरण की घटना हुई थी. तब भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने सर्वे किया था. उसके बाद विशेष जाली बनाकर लगाई गई थी ताकि बड़े-बड़े पत्थर, पहाड़ का क्षरण रोका जा सके

Share:

Tomato price: टमाटर 120 रुपये पार, एक सप्ताह में 6 गुना बढ़ गए दाम, हरी सज्जियां भी हुई महंगी

Wed Jun 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। महज एक हफ्ते पहले (a week ago) तक 40 रुपये किलो (40 rupees kg) बिकने वाले टमाटर (Tomato price) के भाव 6 गुना बढ़कर (increased by 6 times) 120 रुपये (crossed rs 120 per kg) पर पहुंच गए हैं। टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों (green vegetables) के रेट भी आसमान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved