नई दिल्ली। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन दुनिया की सबसे गहरी जगह (Deepest Point of Earth) के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे. जबकि यह जगह इतनी गहरी है कि यदि इसमें माउंट एवरेस्ट को रख दें तो वह भी डूब जाएगा और उसके बाद भी समुद्र का पानी (Ocean’s Water) उस पर लहराता रहेगा. आइए जानते हैं कि यह जगह कहां पर है और कितनी गहरी है.
दुनिया के सबसे बड़े महासागर प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में मारिआना ट्रेंच (Mariana Trench) नाम की एक जगह है जो इतनी गहरी है कि उसमें माउंट एवरेस्ट भी डूब सकता है. यह जगह पश्चिमी प्रशांत महासागर (western pacific ocean) के ईस्ट में है और मारिआना आईलैंड से पास है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved