img-fluid

इस समुद्र में डूब सकता है दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट, जानें कितनी है गहराई

October 04, 2021

नई दिल्‍ली। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट (Mount Everest) के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन दुनिया की सबसे गहरी जगह (Deepest Point of Earth) के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे. जबकि यह जगह इतनी गहरी है कि यदि इसमें माउंट एवरेस्‍ट को रख दें तो वह भी डूब जाएगा और उसके बाद भी समुद्र का पानी (Ocean’s Water) उस पर लहराता रहेगा. आइए जानते हैं कि यह जगह कहां पर है और कितनी गहरी है.
दुनिया के सबसे बड़े महासागर प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में मारिआना ट्रेंच (Mariana Trench) नाम की एक जगह है जो इतनी गहरी है कि उसमें माउंट एवरेस्‍ट भी डूब सकता है. यह जगह पश्चिमी प्रशांत महासागर (western pacific ocean) के ईस्ट में है और मारिआना आईलैंड से पास है.



माउंट एवरेस्ट(Mount Everest) समुद्री स्तर से 8,849 मीटर ऊपर है, जबकि मरियाना ट्रेंच समुद्री सतह से 11 हजार मीटर से ज्‍यादा गहरी है. इसकी गहराई (Depth) माउंट एवरेस्‍ट की ऊंचाई (Height) से करीब 3 हजार मीटर ज्‍यादा है. यानी कि यदि माउंट एवरेस्‍ट को मारिआना ट्रेंच में डुबाया जाए तो उसकी चोटी से करीब 3 किलोमीटर ऊपर तक महासागर का पानी रहेगा.
माउंट एवरेस्‍ट को फतह करना बेहद मुश्किल है और इस कोशिश में अब तक कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. फिर भी ऐसे लोगों की संख्‍या काफी है जिन्‍होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर झंडा फहराया है. जबकि दुनिया की सबसे गहरी जगह मारिआना ट्रेंच की गहराई तक केवल 2 लोग ही पहुंच पाए हैं. यह काम भी 1960 में हुआ था, जब यूएस के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट डॉन वॉल्श और उनके स्विस सहकर्मी जैक्श पिकार्ड एक पनडुब्बी के जरिए करीब 10,790 मीटर की गहराई तक गए थे. उसके बाद से अब तक कोई भी महासागर की इन अतल गहराइयों तक नहीं पहुंच सका है.

Share:

आर्यन खान ने लेंस के डिब्बे में छुपा रखा था ड्रग्स, व्हाट्सएप चैट से खुलासा- रेगुलर ड्रग्‍स लेते है किंग खान के बेटे

Mon Oct 4 , 2021
मुंबई। आर्यन खान केस(Aryan Khan Case) में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। शनिवार की रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB)ने एक क्रूज पर छापेमारी (raid on cruise) की जहां रेव पार्टी (rave party) चल रही थी। बॉलीवुड गलियारों में हलचल तब बढ़ गई जब इसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved