img-fluid

बिकिनी पहन Mouni Roy ने मटकाई कमरिया, पूल में भी की मस्ती

September 28, 2021

मुंबई। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस(Bollywood Actress) मोनी रॉय (Mouni Roy) के बहुत चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस (Bollywood Actress) ने लोगों को अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोनी रॉय (Mouni Roy) अपने फैंस को सरप्राइज(surprise the fans) देती रहती हैं. आज यानी 28 अक्टूबर को मोनी रॉय (Mouni Roy) का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें पोस्ट की हैं. मोनी ने ये तस्वीरें एक दिन पहले ही पोस्ट कर दी है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

मोनी रॉय (Mouni Roy) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस को मोनी रॉय (Mouni Roy) का बेहद बोल्ड (Bold)अवतार खूब भा रहा है. बर्थडे से एक दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्टी मूड में आ गई हैं और पूल में उन्होंने खूब मस्ती की है. इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. मॉनी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. किसी में वो पूल के अंदर नजर आ रही हैं तो कई में वो पूल के बार भी पोज दे रही हैं. एक जीआईएफ वीडियो में वो अपनी बेली शेक करती दिख रही हैं.



मोनी रॉय (Mouni Roy) ने इन तस्वीरों और वीडियोज में ब्लैक बिकिनी आउटफिट (black bikini outfit) पहना है. मोनी रॉय (Mouni Roy) का ऐसा बोल्ड बिकिनी अवतार(bold bikini avatar) पहली बार देखने को नहीं मिला है. एक्ट्रेस अक्सर ऐसे बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं. वो अक्सर अपनी हसीन तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. लोगों को उनका ये अंदाज खूब भाता भी है.
बता दें, हाल में ही मोनी रॉय (Mouni Roy) का एक गाना लांच हुआ है. गाने के बोल हैं ‘दिल गलती कर बैठा है…’ लोगों को गाना बहुत पसंद आ रहा है. जुबिन नौटियाल ने ये गाना गाया है. इससे पहले एक्ट्रेस ‘बैठे-बैठे’ और ‘पतली कमरिया’ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. वैसे मोनी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग भी काफी दिनों पहले ही पूरी कर ली थी, जो जल्द ही रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी हैं.

Share:

हिन्दू धर्म सनातन क्यों है ?

Tue Sep 28 , 2021
– ओमप्रकाश श्रीवास्तव हिन्दू धर्म में ऐसा क्या है जिसके कारण वह सनातन है, वह न तो खतरे में पड़ सकता है और न ही नष्ट हो सकता है। सनातन का अर्थ है जो सदैव से है और सदैव रहेगा। जिसका न प्रारंभ है और न ही अंत है और जो सदैव नवीन बना रहता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved