मुंबई। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस(Bollywood Actress) मोनी रॉय (Mouni Roy) के बहुत चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस (Bollywood Actress) ने लोगों को अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोनी रॉय (Mouni Roy) अपने फैंस को सरप्राइज(surprise the fans) देती रहती हैं. आज यानी 28 अक्टूबर को मोनी रॉय (Mouni Roy) का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें पोस्ट की हैं. मोनी ने ये तस्वीरें एक दिन पहले ही पोस्ट कर दी है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
मोनी रॉय (Mouni Roy) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस को मोनी रॉय (Mouni Roy) का बेहद बोल्ड (Bold)अवतार खूब भा रहा है. बर्थडे से एक दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्टी मूड में आ गई हैं और पूल में उन्होंने खूब मस्ती की है. इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. मॉनी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. किसी में वो पूल के अंदर नजर आ रही हैं तो कई में वो पूल के बार भी पोज दे रही हैं. एक जीआईएफ वीडियो में वो अपनी बेली शेक करती दिख रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved