img-fluid

कैमरा देखते ही पति को Kiss करने लगी मौनी रॉय, सूरज नांबियार ने दी ऐसा रिएक्‍शन

March 08, 2022

मुंबई। टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट(Spot) हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कैमरा देखते ही कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें देखते ही लोग हैरान रह गए.
मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर दिखाई दीं. इस खास मौके पर मौनी ऑफ शोल्डर वनपीस (Mouni Off Shoulder Onepiece) पहने हुए दिखीं. वहीं सूरज डेनिम जींस के साथ काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए थे.



मौनी (Mouni Roy) जैसे ही रेस्टोरेंट के बाहर निकलीं तो उन्होंने सबसे पहले किसी और शख्स को गले लगाया. इसके बाद वो कैमरे के सामने पति के साथ आईं और पोज देने लगीं. इसी दौरान अचानक मौनी ने सूरज को किस किया. मौनी को ऐसा करते देख सूरज खुद को रोक नहीं पाए और मौनी को किस करने लगे. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इससे पहले मौनी रॉय का उनके पति सूरज नांबियार संग फोटोशूट खूब वायरल हुआ था. इस फोटोशूट में मौनी रॉय (Mouni Roy) थाई स्लिट गाउन पहने दिखीं जिसमें साइड में एक तरफ से कट लगा हुआ था. वहीं एक्ट्रेस का ये गाउन ऊपर की तरफ से ऑफ शोल्डर था. इस ब्लैक एंड व्हाइट कलर के गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लगीं.
मौनी (Mouni Roy) ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए.
सूरज एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं. सूरज का जन्म 6 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में जैन परिवार में हुआ था. अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की. बाद में, 2008 में, उन्होंने आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु में सिविल इंजीनियरिंग की. सूरज एक बिजनेसमैन होने के साथ दुबई बेस्ड इंवेस्टमेंट बैंकर भी हैं. उनके एक भाई भी हैं. जिनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सूरज को-फाउंडर भी हैं. ये कंपनी पुणे में हैं.

Share:

MP : समाधान ऑनलाइन में लापरवाही पर CM सख्‍त, किए ताबड़तोड़ सस्पेंशन, नोटिस भी थमाए

Tue Mar 8 , 2022
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने समाधान ऑनलाइन (solution online) में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिक, नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और तकनीकी शिक्षा के कई अधिकारियों पर ताबड़तोड़ ढंग से एक्शन लिए हैं। प्रमुख इंजीनियर को जहां कारण बताओ नोटिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved