Moto G30 स्मार्टफोन कथित रूप से थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2129-2 के साथ लिस्ट हुआ है, यह मॉडल नंबर इससे पहले कथित Motorola फोन कोडनेम ‘कैपरी प्लस’ से जुड़ा हुआ था। इससे संकेत मिलता है कि मोटो जी30 फोन का ऑफिशियल नाम होगा। मोटो जी30/कैपरी प्लस को लेकर कहा जा रहा है कि इसे साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। मोटो जी30 बजट स्मार्टफोन हो सकता है।
NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर Moto G30 लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई है। लिस्टिंग में सामने आए मॉडल नंबर से संभावना जताई जा सकती है कि कथित Motorola Capri Plus स्मार्टफोन का ऑफिशियल नाम मोटो जी30 हो सकता है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पिछले महीने इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन अन्य लिस्टिंग से सामने आ गए थे।
Motorola Moto G30 संभावित कीमत
मोटोरोला मोटो जी30 उर्फ Capri Plus स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ एचडी+ रिजॉल्यूशन से लैस होगा। इसके अलावा डुअल-सिम स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी30 फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का OmniVision (ov02b1b) लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
कैपरी प्लस कोडनेम हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग में लिस्ट हुआ था, जहां इसका सिंगल कोर स्कोर 306 और मल्टी-कोर स्कोर 1,258 प्वाइंट्स था। इसके अलावा यह फोन 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-बॉक्स के साथ लिस्ट था। रिपोर्ट दावा किया गया था कि यह स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी और 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा।
Moto G30 मोनिकर के साथ NBTC लिस्टिंग से पहले DealsNTech की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मोटोरोला कैपरी प्लस 21 फोन Motorola Capri 21 के साथ लॉन्च होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved