• img-fluid

    टेक बाजार में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Motorola का नया फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

  • September 09, 2021

    नई दिल्ली। Motorola अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Moto G Pure को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है। मोटो जी प्योर एक एंट्री-लेवल फोन हो सकता है। पिछले महीने इस फोन को US का FCC सर्टिफिकेशन साइट के अलावा, वाई-फाई अलायंस, TUV और REL कनाडा सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया था। इन लिस्टिंग से स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता, सॉफ्टवेयर इन्फर्मेशन और आने वाले स्मार्टफोन के मॉडल नंबर का पता चला था।

    गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice ने सार्वजनिक किया। मोटो जी प्योर ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 135 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 501 स्कोर किया। मोटोरोला के इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 3 जीबी रैम व ऐंड्रॉयड 11 फीचर्स दिए जाएंगे। स्पेसिफिकेशन्स को देखकर लगता है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा।


    जियो का 4G स्मार्टफोन! JioPhone Next की सेल 10 सितंबर से, सिर्फ 500 रुपये में ‘खरीद’ पाएंगे, हर डीटेल

    पिछले महीने मोटो जी प्योर को REL कनाडा पर लिस्टि किया गया था जिससे आने वाले फोन के मॉडल नंबर का पता चला था। फोन को XT2163-4 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। US FCC और वाई-फाई अलायंस सर्टिफिकेशन पर भी मोटो जी प्योर के लिए यही मॉडल नंबर लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग से फोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस मिलने की पुष्टि हुई थी। TUV लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन में 10 वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4000mAh बैटरी हो सकती है। इन लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले MySmartPrice ने ही दी थी।

    इसके अलावा मोटो ई20 स्मार्टफोन को भी हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया था। इस फोन का कोडनेम Aruba नाम से लिस्ट किया गया था और इसमें 1।61 ऑक्टा-कोर यूनिसॉक प्रोससेर, 2 जीबी रैम व ऐंड्रॉयड 11 जैसे फीचर्स हो सकते हैं। मोटो ई20 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,467 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,621 पॉइन्ट स्कोर किया।

    Share:

    भारत की आर्थिक वृद्धि दर आने वाली तिमाहियों में रहेगी मजबूत: एस एंड पी

    Thu Sep 9 , 2021
    -चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 9.5 फीसदी रहने का जताया अनुमान नई दिल्ली। साख निर्धारण एजेंसी (credit rating agency) एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर आने वाली तिमाहियों में मजबूत रहेगी, जिससे चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 9.5 फीसदी रहने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved