img-fluid

Motorola के नए हाई प्रोसेसर फोन में 50MP के साथ दो कैमरा

May 29, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। मोटोरोला (Motorola) अपने फ्लिप फोन्स की नई सीरीज को लाने वाला है। इस सीरीज में दो नए डिवाइस- Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra आएंगे। हाल में मोटोरोला रेजर 50 को TENAA और 3C पर देखा गया था। अब 3C सर्टिफिकेशन पर XT2451-4 मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस को देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह फोन मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा हो सकता है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार यह फोन 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।

लिस्टिंग में इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है। बीते दिनों आई लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दे सकती है। कंपनी इस फोन को मोटोरोला एज 40 अल्ट्रा के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में लॉन्च कर सकती है। यह पीच फज, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसे BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। इससे यह तय हो गया है कि फोन की एंट्री भारत में भी होगी।



इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
कुछ दिन पहले आई स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट में मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के फीचर के बारे में जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 2640×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का OLED मेन डिस्प्ले देने वाली है। वहीं, इसका कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का हो सकता है। फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 ऑफर कर सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का 2x टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन की बैटरी 4000mAh की हो सकती है।

Share:

'भारत के साथ हुए समझौते को पाकिस्तान ने तोड़ा', नवाज शरीफ ने 25 साल बाद मानी गलती

Wed May 29 , 2024
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने 1999 के लाहौर समझौते (Lahore Agreement) का उल्लंघन किया था. भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (then Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने परोक्ष रूप से जनरल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved