नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार लेनेवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G51 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है । Moto G51 5G एक किफायती स्मार्टफोन है और कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता 5जी फोन भी है। Moto G51 5G को 12 ग्लोबल 5G बैंड के साथ लॉन्च किया गया है। Moto G51 5G में स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। Moto G51 5G का मुकाबला भारत में Redmi Note 10T और Realme Narzo 30 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा।
Moto G51 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Moto G51 5G की कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के सात 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन को एक्वा ब्लू और इंडिगो ब्लू में 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Moto G51 5G फोन खास फीचर्स
Moto G51 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित My UX दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 480 Pro प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है।
Moto G51 5G का कैमरा
Moto G51 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इस लेंस का अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
Moto G51 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, NFC, FM रेडियो, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 20W की रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved