img-fluid

Motorola भारत में जल्द लेकर आ रही तगड़ा स्मार्टफोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

June 07, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने पिछले सप्ताह चीन में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोन्स को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इन क्लैमशेल फोल्डेबल हैंडसेट्स की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए होगी।


पिछले सप्ताह मोटोरोला ने Razr 40 सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च करने की पुष्टि की थी। हालांकि, कंपनी ने इसके वेरिएंट्स या प्राइसिंग की जानकारी नहीं दी है। Motorola Razr 40 Ultra के 8GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस CNY 5,699 (लगभग 66,000 रुपये) और 12GB + 512GB का CNY 6,399 (लगभग 74,200 रुपये) है। इसके बेस वेरिएंट Razr 40 को Fengya Black, Ice Crystal Blue और Magenta कलर्स में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट के प्राइसेज क्रमशः CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये), CNY 4,299 (लगभग 49,000 रुपये) और CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये) हैं।

Motorola Razr 40, Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के नए Razr स्मार्टफोन्स में 6.9 इंच (1,080 x 2,640 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले है। Motorola Razr 40 Ultra के पैनल का रिफ्रेश रेट 165 Hz और Razr 40 का 144 Hz है और Razr 40 Ultra में 3.6 इंच (1,056 x 1,066 पिक्सल) pOLED की बाहरी स्क्रीन 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके बेस वेरिएंट का सेकेंडरी डिस्प्ले 1.5 इंच का है। Motorola Razr 40 Ultra की डुअल कैमरा यूनिट में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Motorola Razr 40 Ultra की 3,800 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बेस वेरिएंट की 4,200 mAh की बैटरी 30 W वायर्ड और 8 W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है। पिछले महीने कंपनी ने भारत में Motorola Edge 40 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को यूरोप, मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया पैसेफिक के कुछ देशों में पहले ही पेश किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन Motorola Edge 30 की जगह लेगा।

Share:

उड़ीसा रेल खुलासा: मालगाड़ी से टकराने से पहले ही डीरेल हो गई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस

Wed Jun 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi.)। उड़ीसा में कोरोमंडल ट्रेन हादसे (coromandal train accident) की चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कहा कि सिर्फ कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) हादसे का शिकार हुई थी, जबकि मालगाड़ी लूप लाइन (freight train loop line) में खड़ी थी, हालांकि जब तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved