• img-fluid

    Motorola ने भारत में लॉन्च किए तीन नए Smart TV, कम दाम में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

  • May 11, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट EnvisionX Spectra Mini LED टीवी सीरीज (3 New Smart TV) को भारत (India) में लॉन्च (Launched) कर दिया है। मोटोरोला (Motorola) ने इन टीवी को 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज़ (50, 55 and 65 inch screen sizes) में पेश किया है। ये मिनी LED टीवी नए टाइप के LED डिस्प्ले के साथ आते हैं। मोटो के नए टीवी को आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं ।


    Motorola EnvisionX Spectra Mini LED TV की कीमत
    EnvisionX Spectra Mini LED TV सीरीज की कीमत 38,999 रुपये से शुरु होती है। आज से ये टीवी स्पेशल ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। अभी के लिए, केवल 50-इंच और 55-इंच मॉडल ही खरीद के लिए उपलब्ध हैं, जबकि 65-इंच मॉडल जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।

    Motorola EnvisionX Spectra Mini LED TV में मिलेंगे ये फीचर्स
    इस लेटेस्ट टीवी सीरीज में तीन मॉडल हैं- 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच। इस सीरीज के टीवी में हाई कंट्रास्ट और ब्राइटनेस के लिए मिनी एलईडी बैकलाइट पैनल हैं। टीवी 140 डिमिंग जोन पिक्सल के साथ आता है। यह टीवी सीरीज ALLM और MEMC तकनीक से लैस है। इसमें 1।07 बिलियन लाइव कलर और 500 निट्स से ज्यादा की ब्राइटनेस है। यह सीरीज 2GB रैम और 16GB ROM के साथ है और सभी टीवी मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है।

    इस सीरीज के सभी टीवी में QLED डिस्प्ले है जो 4K रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। यह Google TV पर चलता है। सीरीज नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ऐप्स को सपोर्ट करती है। मोटोरोला के ये टीवी 2 स्पीकर से लैस है जो 20W का साउंड आउटपुट देते हैं। ये टीवी 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट के साथ आते हैं।

    Share:

    मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान- इंडिया अलायंस की सरकार बनी तो ED-CBI की कार्रवाई वापस होगी

    Sat May 11 , 2024
    पटना: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण 13 मई को है. इस फेज में 5 लोकसभा क्षेत्र-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर. बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी. इससे पहले पटना में इंडिया अलायंस के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी पर सफाई दी ही वहीं महागठबंधन के पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved