नई दिल्ली । टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) की ओर से कम कीमत पर दमदार फीचर्स वाले कई डिवाइसेज ऑफर किए जा रहे हैं और कंपनी लगातार अपना पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। अब Motorola के बजट डिवाइसेज की लिस्ट में एक और नाम Moto G45 5G शामिल होने जा रहा है। इस फोन को कंपनी लंबे वक्त से टीज कर रही थी और अब आखिरकार इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है।
मोटोरोला स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है और लॉन्च डेट के अलावा इसके फीचर्स का खुलासा भी हो चुका है। कयास लग रहे हैं कि इस डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। यह फोन अच्छे कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।
भारत में इस दिन लॉन्च होगा नया फोन
Moto G45 को भारतीय मार्केट में 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इसकी माइक्रोसाइट भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लाइव हो गई है। नए फोन में 50MP कैमरा सेटअप मिल सकता है और यह प्रीमियम फिनिश वाला डिजाइन ऑफर करेगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- रेड, ब्लू और ग्रीन में खरीदने का मौका मिलेगा।
Moto G45 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला के नए बजट फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा लेयर के साथ मिल सकता है। इसके अलावा लैग-फ्री परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है।
फोन की कीमत और बाकी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अगले सप्ताह 21 अगस्त को होगा। इसपर कई लॉन्च ऑफर्स का फायदा मिल सकता है, जिनके बाद इसकी शुरुआती कीमत और भी कम रह जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved