• img-fluid

    Motorola जल्‍द लेकर आ रही अपना नया स्‍मार्टफोन, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

  • October 08, 2021

    नई दिल्ली। Motorola ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह सूचना दी है कि जल्द ही वह अपना नीस स्मार्टफोन, Motorola E40 लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि मोटोरोला ने इसकी कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी एक रोमन लिस्टिंग के जरिए सामने आई है, आइए जानते हैं।।

    टिप्स्टर Roland Quandt के मुताबिक मोटोरोला का यह स्मार्टफोन रोम की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग से लिस्ट किया गया था जहां इसकी कीमत और इसके फीचर्स से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई थी। eMAG पर इस फोन की कीमत RON 779 (करीब 13,600 रुपये) लिस्ट की गई है।

    मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले
    एंड्रॉयड 11 के गो इडिशन पर चलने वाला यह स्मार्टफोन 6.5-इंच के एचडी+ आईपीएस एलसीडी डोस्पले के साथ आत सकता है। इसके डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल हो सकता है और रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। सेल्फी कैमरा को फिट करने के लिए डिस्प्ले के बीच में ऊपर की तरफ एक पंच होल डिजाइन है।

    लिस्टिंग के हिसाब से Motorola E40 यूनीसॉक T700 SoC पर काम करेगा और 4GB RAM और 64GB के इन्टर्नल स्टोरेज के साथ आ सकता है।


    Motorola E40 के कैमरे के फीचर्स (Motorola E40 Camera)
    eMAG लिस्टिंग के हिसाब से यह स्मार्टफोन एक तिरपले रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 48MP का प्राइमेरी सेन्सर, 2MP का मैक्रो सेन्सर और 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल है। सेल्फी खींचने और वीडियोज बनाने के लिए आपको इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

    अन्‍य फीचर्स
    मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एक ऐक्सेलरोमीटर, फिंगरप्रिन्ट प्रॉक्सिमिटी सेन्सर और लाइट सेन्सर के साथ आ सकता है। साथ ही, लिस्टिंग में यह भी लिखा है कि इसमें 3.5mm का यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी होगा और 4,000mAh बैटरी से लैस होगा। कनेक्टिविटी की बात करें इसमें आपको ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस के फीचर्स मिलेंगे। अब इंतजार है कि मोटोरोला जल्द ही इन फीचर्स की पुष्टि करे और इस फोन की लॉन्च डेट और कीमत का भी खुलासा करे।

    Share:

    POCO जल्‍द लेकर आ रही M सीरीज का नया फोन, देखें किन खूबियों से हो सकता है लैस

    Fri Oct 8 , 2021
    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO बाजार में M-सीरीज के POCO M3 और POCO M3 Pro जैसे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी इस सीरीज एक और नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम POCO M4 Pro हो सकता है। लीक्स की मानें तो यूजर्स को इस अगामी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved