• img-fluid

    Motorola जल्‍द लेकर आ रही अपना नया फोन, मिल सकता है 108MP कैमरा

  • October 27, 2021

    लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने नए Moto G200 स्मार्टफोन पर काम कर रही है । Motorola की आधिकारिक घोषणा से पहले स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि फोन फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ होगा। मोटो जी200 फोन को लेकर यह भी जानकारी दी गई है कि यह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। मोटो जी200 फोन Moto G100 का सक्सेसर होगा, जो कि चीन में मार्च महीने में लॉन्च हुआ था।

    टिप्सटर Evan Blass (@evleaks) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आगामी Motorola स्मार्टफोन का कोडनेम “Yukon” होगा। जर्मन पब्लिकेशन TechnikNews की रिपोर्ट के अनुसार, Moto G200 स्मार्टफोन का कोडनेम “Yukon / Xpeng” होगा और यह नवंबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, मोटो जी200 फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और इसमें फुल-एचजी+ डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगी।

    रिपोर्ट के अनुसार, Moto G200 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगपिक्सल Samsung S5KHM2 का होगा। कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। मोटो जी200 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो जी200 स्मार्टफोन चीन में Motorola Edge S30 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, Motorola ने आधिकारिक रूप से मोटो जी200 स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, तो ऐसे में यह खबर केवल अफवाह मात्र भी समझी जा सकती है।

    Moto G200 स्मार्टफोन Moto G100 का अपग्रेड वर्ज़न हो सकता है, जिसके चीन में इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें कुछ फीचर्स Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge S Pro के समान भी हो सकते हैं।


    याद दिला दें, मोटो जी100 फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10 और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। Moto G100 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 GB रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए मोटो जी100 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.2 लेंस और 117 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल का का वाइ-एंगल सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और Time of Flight सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। मोटो जी100 में 5,000mAh की बैटरी शामिल है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    Share:

    iQoo भारत में जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है दो नए स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    Wed Oct 27 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी iQoo जल्‍द ही भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन iQoo 8 और iQoo 8 Legend लॉन्च करने वाली है । iQoo 8 और iQoo 8 Legend को इसी साल अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था और अब ये दोनों फोन भारत आने को तैयार हैं, हालांकि कंपनी की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved