• img-fluid

    Motorola जल्‍द लेकर आ रही ये तगड़ा स्‍मार्टफोन, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

  • October 24, 2022

    नई दिल्‍ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने अगस्त में चीन में मोटोरोला रेजर 2022 (Motorola Razr 2022) का अनावरण किया. तब से, अफवाह है कि डिवाइस आने वाले महीनों में यूरोप की ओर जाएगा. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में रेज़र 22 कहा जाएगा. लोकप्रिय टिपस्टर इवान ब्लास ने अपने हालिया ट्वीट्स में मॉनीकर का भी उल्लेख किया है. टिपस्टर SnoopyTech के अनुसार, Motorola का क्लैमशेल फोन मंगलवार (25 अक्टूबर) को ग्लोबली लॉन्च होगा. टिपस्टर ने डिवाइस की कीमत लीक कर दी है.

    Motorola Razr 22 स्‍पेसिफिकेशन्‍स (Specifications)
    Motorola Razr 2022 में 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले है जो FHD+ रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 144Hz रिफ्रेश रेट पैदा करता है. पीछे की तरफ इसमें 2.69 इंच की G-OLED स्क्रीन है. यह स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट, एलपीडीडीआर5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज द्वारा संचालित है. इसमें 3,500mAh की बैटरी है जो USB-C पोर्ट के जरिए 33W TurboPower को सपोर्ट करती है.


    Motorola Razr 2022 Price
    टिपस्टर ने दावा किया है कि Motorola Razr 2022 की कीमत ग्लोबली 1299 यूरो (1,05,477 रुपये) होगी. वहीं, एपुअल्स ने दावा किया है कि ज्यादातर यूरोपीय देशों में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए डिवाइस की कीमत 1,199 यूरो (करीब 97 हजार रुपये) होगी. चीन में, डिवाइस अन्य वेरिएंट में उपलब्ध है, जैसे कि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज. यह स्पष्ट नहीं है कि ये वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध होंगे या नहीं.दोनों स्रोतों ने Global Razr 2022 के कुछ रेंडर शेयप किए हैं, लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि यह इसके चीनी वर्जन के समान होगा.

    Motorola Razr 22 कैमरा (Camera)
    रेज़र 2022 एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ प्रीलोडेड आता है. इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. डिवाइस के बैक पैनल में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. डिवाइस नैनो-सिम स्लॉट और ई-सिम स्लॉट से लैस है. यह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है.

    Share:

    पाकिस्तानी पत्रकार Arshad Sharif की केन्या में सड़क हादसे में मौत, लगा था देशद्रोह का केस

    Mon Oct 24 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पत्रकार व टीवी एंकर अर्शद शरीफ की केन्या की राजधानी नैरोबी में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। शरीफ के निधन से पाकिस्तानी मीडिया में शोक की लहर है। उनके खिलाफ हाल ही में देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया था। पत्रकार अर्शद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved