img-fluid

Motorola जल्‍द लेकर आ रही दमदार फोन, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

January 29, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कपंनी Motorola का नया स्‍मार्टफोन Moto E13 भारत में जल्‍द एंट्री ले सकता है, फिलहाल अभी कंपनी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है । Moto E13 को हाल ही में यूरोप, मध्य एशिया, एशिया पैसिफिक और लैटिन अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया गया है। अब Moto E13 भारत आने को तैयार है। कहा जा रहा है कि Moto E13 को अगले महीने की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

प्राइस बाबा की एक रिपोर्ट के मुताबिक Moto E13 को फरवरी के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च किया जाएगा। Moto E13 को एक ही रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा जो कि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल होगा। Moto E13 की कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है। Moto E13 की यूरोप मे कीमत 119.99 यूरो यानी करीब 10,600 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन को कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्नीन और क्रिमी व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।


Moto E13 की स्पेसिफिकेशन
Moto E13 में डुअल नैनोसिम का सपोर्ट है और फोन प्री-इंस्टॉल सीम कार्ड के साथ ही आता है। इसमें एंड्रॉयड 13 का गो एडिशन है। Moto E13 में 6.5 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU और 2GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज है। Moto E13 में सिंगल रियर कैमरा है जो कि 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto E13 में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 36 घंटे के बैकअप का दावा है। इसके साथ 10W की चार्जिंग भी है। फोन का कुल वजन 179.5 ग्राम है। Moto E13 में 3.5mm का हेडफोन जैक है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है।

Share:

Maxima ने भारत में लॉन्‍च की Max Pro Samurai नई समार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स

Sun Jan 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । घरेलू कंपनी Maxima ने अपनी नई स्मार्टवॉच Max Pro Samurai को लॉन्च कर दिया है। Maxima Max Pro Samurai के साथ एक फीचर यह दिया गया है कि आप इस पर कॉल रिसीव कर सकते हैं, हालांकि कंपनी ने इसे नॉन-कॉलिंग स्मार्टवॉच कहा है। Maxima Max Pro Samurai की बैटरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved