img-fluid

Motorola Edge S Pioneer Edition दमदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च, मिलेगा 64MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी

May 25, 2021


लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने Motorola Edge S फोन को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था। अब Motorola Edge S Pioneer Edition को वनीला Motorola Edge S स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। मिड-रेंज Motorola फोन के नए वेरिएंट की सेल चीन में लाइव कर दी गई है, जो कि सिंगल कॉन्फिग्रेशन में आता है। दिलचस्प बात यह है कि Motorola Edge S Pioneer Edition अन्य कलर ऑप्शन के मुकाबले सस्ता है। नया फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है और इसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

Motorola Edge S Pioneer Edition कीमत व उपलब्‍धता
Motorola Edge S Pioneer Edition सिंगल कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है, जिसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,600 रुपये) है। Motorola Edge S के अन्य कलर वेरिएंट की कीमत की बात करें, तो Emerald Light and Mist के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1,999 से शुरू होती है। Motorola Edge S Pioneer Edition फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com के माध्यम से खरीद सकते हैं। यह चीन में ऑफलाइन लेनोवो स्टोर्स के जरिए भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Motorola Edge S Pioneer Edition फीचर्स
Motorola Edge S Pioneer Edition स्पेसिफिकेशन के मामले में Motorola Edge S के समान है। यह फोन भी एंड्रॉयड 11 और MyUI के साथ आता है। फोन में 6.7-inch full-HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,520 पिक्सल्स का है। फोन में 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ Adreno 650 GPU और 8GB l LPDDR5 RAM है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जो f/1.7 लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर है।

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है। फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन है। कनेक्विटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटुथ 5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C, और 3.5mm हेडफोन जैक का फीचर है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5,000mAh बैटरी है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Share:

35 घंटे तक बात करने पर भी नहीं खत्म होगी फोन की बैटरी, 10 हज़ार से भी कम कीमत

Tue May 25 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्‍ट Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया है। इससे पहले इस सीरीज़ के तहत Tecno Spark 7 और Tecno Spark 7P जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं, हालांकि इसमें से केवल टेक्नो स्पार्क 7 फोन ने भारत में दस्तक दी है। टेक्नो स्पार्क […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved