लंबे समय से खबरे आ रही है कि टेक कंपनी Motorola अपने नये फोन को जल्द ही पेश करने वाली है । आपको बता दें कि Motorola Edge 20 स्मार्टफोन कंपनी का आगामी फोन है, जिसके रेंडर और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। मोटोरोला एज 20 फोन के लीक रेंडर में देखा जा सकता है कि आगामी फोन कर्व्ड एज के बजाय फ्लैक स्क्रीन डिस्प्ले में दस्तक दे सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटोरोला एज 20 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी।
OnLeaks के कॉलेब्रेशन में PriceBaba की रिपोर्ट में Motorola Edge 20 स्मार्टफोन के स्पेसफिकेशन और रेंडर लीक किए गए हैं। मोटोरोला एज 20 सीरीज़ के डिज़ाइन की बात करें, तो यह अपने पिछले साल लॉन्च चुके वर्ज़न Motorola Edge से थोड़ा अलग है। नए फोन के बैक पैनल पर स्थित कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन अलग है, वहीं सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया कटआउट स्क्रीन के बीचोबीच स्थित है न कि टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर। इससे प्रतीत होता है कि मोटोरोला एज 20 के साथ कर्व्ड एज की वापसी नहीं की जाने वाली, इस फोन में किनारों पर पतले बेजल्स और फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि फोन के निचले हिस्से पर मोटे बेजल्स मौजूद होंगे।
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है, जिसके साथ दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर स्थित होगा। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। इसके साथ फ्लैश को जगह दी गई है। वहीं, मोटोरोला का लोगो फोन के बैक के बीचोबीच स्थित है। स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को फोन के निचले हिस्से पर स्थित है। रेंडर से इशारा मिलता है कि यह फोन व्हाइट और ब्लू फिनिश में आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved