टेक कंपनी Motorola इस महीने के आकिर तक कई मार्केट्स में Edge 20 सीरीज का ऐलान कर सकती है। अब Tech Radar की एक नई रिपोर्ट में मोटोरोला एज 20 के भारत में लॉन्च होने के समय और कीमत का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एज 20 मिड-रेंज फोन को भारत में इस महीने के आखिर या अगस्त में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस को 30,000 रुपये के आसपास पेश किए जाने की उम्मीद है।
इस कीमत के साथ Motorola Edge 20 को रियलमी एक्स7 मैक्स 5G, शाओमी मी 11एक्स और आने वाले वनप्लस नॉर्ड 2 व पोको एफ3 जीटी जैसे हैंडसेट्स से चुनौती मिलेगी। एस20 को भारत में आने से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में Motorola Edge 20 को किसी दूसरे नाम से उपलब्ध कराया जा सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि Motorola Edge 20 लाइनअप में दूसरे फोन्स जैसे एज20 प्रो और एज 20 लाइट भी लॉन्च होंगे। हाल ही में एक लीक में टिप्स्टर इवान ब्लास ने बताया था कि लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला भारत में एज20 प्रो और लाइट स्मार्टफोन्स पेश करेगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन डिवाइसेज को कब भारतीय मार्केट में लाया जाएगा।
Motorola Edge 20 फोन संभावित फीचर्स
मोटो एज 20 में 6.67 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले हो सकती है जिस पर बीच में पंच-होल डिजाइन दी जाएगी। स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर वाले इस फोन में 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी।
Motorola Edge 20 फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 3x ज़ूम सपॉर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा हो सकता है। फोन में मोनो स्पीकर और गूगल असिस्टेंट बटन दिए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved