• img-fluid

    Motorola Capri Plus स्‍मार्टफोन जल्‍द हो सकता है लांच, गीकबेंच पर हुआ लिस्‍ट

  • December 31, 2020

    Motorola Capri Plus स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं। मोटोरोला के इस फोन को Motorola Capri Plus 21 भी कहा जा रहा है और अब इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। हैंडसेट को मॉडल नंबर Lenovo XT2129-3 नाम से लिस्ट किया गया है। बेंचमार्किंग वेबसाइट से इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है। इसके अलावा एक मोटो फोन को यूएस फेडरल कमीशन (FCC) और जापान की TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।

    गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो XT2129-3 कथित मोटोरोला कैप्री प्लस का ही एक वेरियंट है। इसने सिंगल-कोर में 306 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1,258 स्कोर किया। फोन को 4GB रैम व ऐंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट किया गया है।

    फोन में दिए जाने वाले क्वालकॉम प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, टिप्स्टर अभिषेक यादव के एक ट्वीट के मुताबिक, फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जा सकता है। मोटोरोला के एक फोन मॉडल नंबर XT2129-2 के साथ यूएस FCC साइट पर भी लिस्ट किया गया है।

    जापान की TUV Rheinland के हवाले से DealsNTech ने फोन की बैटरी व अडेप्टर को लेकर दावा किया है। इस फोन में 20वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मॉडल नंबर XT2129-2 वाला फोन मोटोरोला कैप्री प्लस 21 और मॉडल नंबर XT2127-1 वाला फोन मोटोरोला कैप्री 21 नाम से आएगा।

    Motorola Capri Plus स्‍मार्टफोन :
    बात करे फीचर्स की तो Motorola Capri Plus में 6.5 inches (16.51 cm) और 720 x 1600 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 4.0 का रैम और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए Yes, Upto 512 GB तक बढ़ा सकते हैं। Motorola का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa core (1.8 GHz, Quad core, Kryo 240 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 240) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 610 जीपीयू दिया गया है।

     

    कैमरे की बात करें तो Motorola Capri Plus में अपर्चर के साथ 64.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 64 MP + 13 MP + 2 MP + 2 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

    Share:

    इनोवेशन व स्टार्टअप गांव-गांव पहुंचने से होगा छोटे किसानों का कल्याण : तोमर

    Thu Dec 31 , 2020
    नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को एग्री इंडिया हैकथॉन के पहले संस्करण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनोवेशन व स्टार्टअप्स गांव-गांव पहुंचने से छोटे किसानों का कल्याण होगा और खेती के क्षेत्र में बड़ा सकारात्मक बदलाव आएगा। इस तरह के आयोजन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved