Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला भारत में Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसको कंपनी द्वारा टीज़ किया गया है। कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च को अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर प्रमोट कर रही है। जहां मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन Motorola Edge 20 सीरीज़ के तहत पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हो चुका है, वहीं मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ था। मोटोरोला एज 20 और मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न दोनों ही फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह एंड्रॉयड 11 आधारित कंपनी की कस्टम स्कीन पर काम करेंगे।
Motorola India के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion की लॉन्चिंग को टीज़ करना शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की कवर पिक्चर को बदल दिया है, जिससे कंफर्म होता है कि यह दो नए फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाले हैं। इससे यह भी संकेत मिलते हैं कि Motorola कंपनी एज 20 सीरीज़ के तहत फिलहाल Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन की भारती लॉन्चिंग स्किप करने वाली है।
दोनो फोन की भारत में संभावित कीमत
मोटोरोला एज 20 सीरीज़ की भारतीय कीमत की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह यूरोपियन कीमत के सामन हो सकती है। यूरोप में फोन की कीमत EUR 499 (लगभग 43,600 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है। मोटोरोला एज 20 फोन के कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन फ्रॉस्टेड ओनिक्स और फ्रॉस्टेड पर्ल कलर ऑप्शन में आया था।
वहीं, दूसरी ओर Motorola Edge 20 Fusion को लेकर माना जा रहा है कि यह Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसके यूरोप में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 349 (लगभग 30,500 रुपये) थी। ये फोन इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और लैगून ग्रीन कलर ऑप्शन में आया था।
पहले कहा जा रहा था कि मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन मोटोरोला एज 20 सीरीज का चौथा फोन होगा, जिसमें Motorola Edge 20, Edge 20 Pro, और Edge 20 Lite जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि माना जा रहा था कि यह फोन अमेरिकी मार्केट तक ही सीमित होगा, लेकिन अब प्रतीत हो रहा है कि कंपनी नए मॉडल्स को पहले भारतीय मार्केट में लेकर आएगी।
Motorola ने फिलहाल एज 20 सीरीज़ की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, Gadgets 360 ने अधिक के लिए कंपनी के साथ संपर्क साधा है, जैसे कि जवाब प्राप्त होगा वैसे ही इस खबर के साथ आपको अपडेट कर दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए मोटो एज 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। फोन का तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जिसके साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Motorola Edge 20 में कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6 और 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और यह फोन IP52 सर्टिफाइड है।
फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163x76x6.99mm और भार 163 ग्राम है।
Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन फीचर्स (expected)
जैसे कि हमने बताया यह फोन Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, ऐसे में इसमें 6.67 इंच का ओलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 30 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved