मुंबई (Mumbai)। मोटोरोला (Motorola) एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा, एज 50 प्रो और एज 50 फ्यूजन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी एज सीरीज के ही एक नए फोन को लेकर हाजिर है।
मोटो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 2024 है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए मोटोरोला एज 2023 का सक्सेसर है। एज 2024 में कंपनी IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का डिस्प्ले भी जबरदस्त है। आइए डीटेल में जानते हैं मोटोरोला के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-700C सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। मोटोरोला के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
यह फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के विए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस औक यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में आपको दमदार साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी यूएस में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 549.99 डॉलर (करीब 46 हजार रुपये) है। ग्लोबल मार्केट्स में भी यह जल्द एंट्री कर सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved