बाइक से टक्कर में घायल युवक ने दम तोड़ा
इंदौर। दो अलग-अलग सडक़ हादसों (Road accidents) में दो युवकों की जान चली गई। कल रात चोखीधाणी (Chokhidhani) के पास बाइक सवार (bike riders) को एक अन्य बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई, वहीं मानपुर (Manpur) में एक ट्रक ने बाइक चालक को कुचल दिया और काफी दूर तक खींचता हुआ ले गया।
मिली जानकारी के अनुसार चोखीधाणी के पास 22 वर्षीय विकास पिता दुर्गाप्रसाद निवासी चोइथराम मंडी को एक बाइक सवार ने टक्कर मारी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसकी एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। सिमरोल पुलिस ने मर्ग कायम किया है, वहीं मानपुर स्थित भगवती ढाबे के पास रात को एक ट्रक ने बाइक से जा रहे 20 वर्षीय पन्नालाल पिता गिराधारी बारिया निवासी महुना महेश्वर को टक्कर मारी। राजस्थान के एक ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद बाइक चालक को काफी दूर तक खींचता हुआ ले गया था मानपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved