• img-fluid

    Moto Tab G62 टैबलेट भारत में जल्‍द देगा दस्‍तक, 7,700mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

  • August 10, 2022

    नई दिल्ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में अपने नए Moto Tab G62 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस टैब को 17 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Moto Tab G62 को एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर मार्केट में लाया जा रहा है, इस टैब में 10.6 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी। साथ ही टैब में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर और 7,700mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है। चलिए जानतें हैं टैब में और क्या-क्या स्पेसिफिकेशन मिलने वाली हैं।

    Moto Tab G62 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स



    Moto Tab G62 की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा की है। कंपनी के अनुसार टैब में 10.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। टैब में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर और क्वॉड स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा।

    साथ ही Moto Tab G62 को डुअल टोन फिनिश और मेटल बिल्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Moto Tab G62 में डोल्बी एटमॉश का सपोर्ट भी मिलने वाला है। टैब को एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा, इसमें आई प्रोटेक्शन के लिए स्पेशल रीडिंग मोड और TUV सर्टिफिकेशन भी मिलेगा।

    Moto Tab G62 में 7,700mAh की बैटरी और 20W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। टैब को दो वेरियंट Wi-Fi और LTE के साथ लॉन्च किया जाएगा। Moto Tab G62 को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि टैब की स्टोरेज और कीमत के बारे में अब तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

    Moto G62 स्मार्टफोन भी होगा लॉन्च
    आपको बता दें कि कंपनी 11 अगस्त को भारत में Moto G62 स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। मोटोरोला के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है।

    Share:

    'लोक सेवा आयोग' की परीक्षा एक साथ पास की मां-बेटे ने

    Wed Aug 10 , 2022
    मलप्पुरम । केरल (Kerala) के मां-बेटे (Mother-Son) ने एक साथ (Together) ‘केरल लोक सेवा आयोग’ (KPSC) की परीक्षा (Examination) पास की (Passed) । 42 वर्षीय बिंदु (Bindu) का सिलेक्शन जहां लास्ट ग्रेड सर्वेंट्स (LSG) में हुआ, वहीं उनका 24 साल का बेटा विवेक (Vivek) लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के लिए चयनित हुआ है। कोचिंग क्लास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved