img-fluid

भारत में लॉन्‍च हुआ Moto G52 स्‍मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

April 25, 2022

नई दिल्ली । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G52 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G52, पिछले साल लॉन्च हुए Moto G51 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। Moto G52 के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली pOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Moto G52 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। Moto G52 के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। मोटोरोला के इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G52 की कीमत
Moto G52 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है, हालांकि यह कीमत लॉन्चिंग वाली है। बाद में कीमत में इजाफा हो सकता है। Moto G52 को चारकोल ग्रे और पोरसेलियन व्हाइट कलर में 27 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा। यदि आप Moto G52 खरीदते हैं और HDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Moto G52 फोन के खास फीचर्स
Moto G52 में एंड्रॉयड 12 है। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है। Moto G52 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU और 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।



Moto G52 का कैमरा
मोटोरोला के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ डुअल कैप्चर, स्मार्ट कंपोजिशन और प्रो मोशन जैसे कई फीचर्स हैं।

Moto G52 की बैटरी
Moto G52 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट, NFC और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Moto G52 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की TurboPower फास्ट चार्जिंग है।

Share:

इस्तीफे की धमकी देना आलाकमान को ब्लैकमेल करने जैसा - आचार्य प्रमोद

Mon Apr 25 , 2022
जयपुर । चर्चित ‘आध्यात्मिक गुरु’ (Famous ‘Spiritual Guru’) और कांग्रेस नेता (Congress Leader) आचार्य प्रमोद कृष्णम (Aacharya Pramod Krushnam) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर निशाना हुए (Targets) कहा, इस्तीफे की धमकी देना (Threatening to Resign) आलाकमान (High Command) को ब्लैकमेल करने जैसा है (Like Blackmailing) । आचार्य प्रमोद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved