• img-fluid

    Moto G30 स्‍मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

    March 10, 2021


    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Moto G30 स्‍मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया गया है । कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स दियें हैं । मोटोरोला का नया फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाले डिस्प्ले और Android 11 के साथ आता है। इसमें एक प्रीलोडेड थिंकशील्ड तकनीक भी दी गई है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह नए मॉडल को फोर-लेयर प्रोटेक्शन देती है। Moto G30 Snapdragon 662 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है। इसमें 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

    Moto G30 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Smartphone special features)
    बात करें Moto G30 स्‍मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट व सेल्फी कैमरा के लिए नॉच कटआउट से लैस आता है। Moto G30 में क्वालकॉम का Snapdragon 662 प्रोसेसर मिलता है, जो 4GB रैम से जुड़ा है। डुअल सिम (नैनो) Moto G30 स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। Moto G30 को 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में हाइब्रिड स्लॉट मिलता है, जिसमें आप एक सिम की कुर्बानी के साथ स्टोरेज को आगे और बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो Moto G30 में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन IP52 रेटेड वाटर रसिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 165.22×75.73×9.14mm और वज़न 197 ग्राम है।


    Moto G30 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता (price and availability)
    बात करें Moto G30 स्‍मार्टफोन की कीमत की तो कंपनी ने इसे एकमात्र 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 10,999 रुपये है। फोन डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई कलर ऑप्शन में आता है। उपलब्धता की बात करें, तो Moto G30 की पहली सेल 17 मार्च को दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी।

    कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features) 
    बात करें कैमरा फीचर्स की तो Moto G30 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और साथ ही दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो व डेप्थ कैमरे मिलते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Moto G30 में 5,000mAh बैटरी शामिल है, जो 20W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    Share:

    बिना शादी के यौन संबंध बनाने पर Indonesia में सख्‍ती, सरेआम 20-20 कोड़ों की सजा

    Wed Mar 10 , 2021
    जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia)में शरिया शासित प्रांत आचे में चार जोड़ों को बिना शादी शारीरिक संबंध बनाने (Make a physical relationship without marrying) पर 20-20 कोड़ों की सजा सुनाई गई। इन सभी जोड़ों का पहले मेडिकल टेस्ट हुआ और फिर हथकड़ी बांधकर जमीन पर बैठा दिया गया जहां इन पर कोड़े बरसाए गए। इस क्रूरता को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved