लंबे समय चर्चा है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपने नये व लेटेस्ट Moto G20 स्मार्टफोन पर काम कर रही है । Moto G20 स्मार्टफोन इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी डिवाइस की कई लीक सामने आ चुकी हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे Moto G20 की स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…
Moto G20 की संभावित कीमत
अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Moto G20 स्मार्टफोन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच रखी जाएगी। इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक मोटो जी20 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Moto G20 की संभावित स्पेसिफिकेशन
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1,200 पिक्सल होगा। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा यूजर्स को फोन में UNISOC T700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
आपको बता दें कि कंपनी ने मोटो जी10 पावर को कुछ समय पहले ही भारत में पेश किया था। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Moto G10 Power एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसे Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है जो कि 720×1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved