स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोराला ने अपने Moto G20 फोन को यूरोपीय बाजार में पेश कर दिया है । इस स्मार्टफोन में Unisoc T700 SoC चिपसेट है जो कि 4जीबी रैम और Mali G52 GPU के साथ पेअर किया गया है। फोन में 128 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसको 1टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाया जा सकता है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। यह स्मार्टफोन Android 11 आधारित My UX skin पर चलता है। भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा अभी इसके बारे में Motorola की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Moto G20 फोन कीमत
यूरोप में लॉन्च हुआ Moto G20, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट्स के साथ आता है। खबर लिखने के समय पर Motorola वेबसाइट पर दिया गया Buy Now का ऑप्शन सक्रिय नहीं रह गया था। GSMArena और 91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार Moto G20 का प्राइस EUR 149 (लगभग 13,500 रुपये) है। अभी तक 128 जीबी वेरिएंट की कीमत और फोन की उपलब्धता के बारे में भी कोई सूचना नहीं दी गई है।
Moto G20 कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करे कैमरा फीचर्स की तो Moto G20 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका 48एमपी का f/1.7 के साथ एक लेंस मेन सेंसर है जिसको सपोर्ट करते हैं तीन और लेंस। दूसरा 8 मेगापिक्सल का ultra-wide sensor है जो कि f/2.2 अपर्चर के साथ है। वहीं तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर जो कि f/2.4 लेंस के साथ है। जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जो f/2.4 लेंस के साथ है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है। Moto G20 में 5,000mAh की बैटरी है और10W की चार्जिंग क्षमता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved