• img-fluid

    Moto G100 स्‍मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच, जानें कीमत और खासियत

  • March 26, 2021

    इलेक्‍ट्र‍ानिक डिवाइस निर्माता कंपनी मोटोराला ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Moto G100 और Moto G50 को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Moto G100 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के इस चार कैमरे सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। Moto G100 फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर Moto G50 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। दोनों ही फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं।

    Moto G100 र्स्‍माफोन कीमत 
    Moto G100 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 499.99 (लगभग 42,500 रुपये) है। इस फोन की सेल यूरोप और लैटिन अमेरिका में पहले शुरू होगी। मोटो जी100 फोन इरिडिसेंट ओशन, इरिडिसेंट स्काई, और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।



    Moto G100 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    हाइब्रिड डुअल-सिम (नैनो+ नैनो/माइक्रोएसडी) Moto G100 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10 और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। Moto G100 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 GB रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5.1, वाई-फाई 6, जीपीएस आदि शामिल है। फोन का डायमेंशन 168x74x10mm और वज़न 207 ग्राम है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक भी दिया गया है।

    Moto G100 कैमरा और बैटरी फीचर्स
    बात करे कैमरा फीचर्स की तो Moto G100 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.2 लेंस और 117 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल का का वाइ-एंगल सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और Time of Flight सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। Moto G100 में 5,000mAh की बैटरी शामिल है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    Share:

    iQoo Z3 दमदार स्‍मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच, जानें अन्‍य फीचर्स

    Fri Mar 26 , 2021
    Vivo कंपनी के सब-ब्रांड लाइनअप के लेटेस्ट एडिशन iQoo Z3 र्स्‍माफोन को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ चीन में लांच कर दिया है । इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iQoo Z3 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन और तीन रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसके अलावा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved