इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी मोटोराला ने अपने लेटेस्ट व दमदार Moto G100 और Moto G50 को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Moto G100 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के इस चार कैमरे सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। Moto G100 फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर Moto G50 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। दोनों ही फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं।
Moto G100 र्स्माफोन कीमत
Moto G100 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 499.99 (लगभग 42,500 रुपये) है। इस फोन की सेल यूरोप और लैटिन अमेरिका में पहले शुरू होगी। मोटो जी100 फोन इरिडिसेंट ओशन, इरिडिसेंट स्काई, और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G100 कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करे कैमरा फीचर्स की तो Moto G100 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.2 लेंस और 117 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल का का वाइ-एंगल सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और Time of Flight सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। Moto G100 में 5,000mAh की बैटरी शामिल है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved