लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने Moto G10 Power को दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है फोन Moto G9 Power का अपग्रेड मॉडल है, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि फोन पिछले मॉडल की तुलना में सस्ता है और हल्के स्पेसिफिकेशन्स लेकर आता है। इसमें पिछले मॉडल की तरह 6,000mAh बैटरी मिलती है। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने इसमें Snapdragon 460 चिपसेट इस्तेमाल किया है। फोन 4GB रैम और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस आता है। Moto G10 Power में आपको Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है।
Moto G10 Power स्मार्टफोन कीमत व उपलब्धता (price and availability)
बात करें कीमत की तो Moto G10 Power के एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन को ऑरोरा ग्रे और ब्रीज़ ब्लू रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है। मोटो जी10 पावर की पहली सेल 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। सेल के समय यूज़र्स को बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स मिलने की भी संभावना है।
Moto G10 Power स्मार्टफोन खास फीचर्स (special features)
Moto G10 Power के फीचर्स की बात करें तो 6.51-इंच का HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है। डुअल-सिम (नैनो) Moto G10 Power एंड्रॉयड 11 पर काम करता है । Moto G10 Power में ऑक्टा-कोर Snapdragon 460 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 610 जीपीयू और 4GB रैम के साथ जुड़ा है। Moto G10 Power में 64GB स्टोरेज मिलती है और फोन हाईब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, जिसके जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में FM रेडियो भी मिलता है। Moto G10 Power का डायमेंशन 75.7×165.2×9.19mm और वज़न 220 ग्राम है।
Moto G10 Power कैमरा और बैटरी फीचर्स
Moto G10 Power में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें 6,000mAh बैटरी मिलती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बॉक्स के अंदर कंपनी 20W चार्जर भी देती है। फोन IP52 वाटर रिपेलेंट सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved