• img-fluid

    Moto G Stylus (2021) स्‍मार्टफोन जल्‍द हो सकता है लांच, ये फीचर्स हूए लीक

  • January 05, 2021

    Moto G Stylus (2021) स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G Stylus का सक्सेसर हो सकता है। लेटेस्ट लीक में फोन के नए रेंडर्स सामने आए हैं। रेंडर्स में स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों का डिज़ाइन देखा जा सकता है। इसी सोर्स द्वारा मोटो जी स्टायलस (2021) के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लीक किया गया है, जिसमें डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स आदि शामिल है। मोटो जी स्टायलस (2021) हाल ही में Amazon US साइट पर लिस्ट हुआ था।

    हालांकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए सामने आया स्मार्टफोन का रेंडर आज लीक हुए रेंडर से काफी अलग था। नए लीक से संकेत मिलते हैं कि मोटो जी स्टायलस (2021) में अलग रियर कैमरा मॉड्यूल और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

    Moto G Stylus (2021) स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स :
    टिप्सटर OnLeaks उर्फ Steve Hemmerstoffer ने Voice पर Moto G Stylus (2021) के नए रेंडर्स और कुछ स्पेसिफिकेशन को साझा किया है। रेंडर्स में फोन का फ्लैट डिस्प्ले पैनल व सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट देखा जा सकता है, जो कि डिस्प्ले के ऊपरी बायीं ओर स्थित है। मोटो जी स्टायलस (2021) के नए रेंडर में फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिखता है, जो कि एक बड़े आयतकार मॉड्यूल में स्थित है, जबकि सेंसर्स को वर्गाकार आकार में स्थित किया गया है। यह अमेज़न यूएस साइट के रेंडर्स से अलग है। इसके अलावा Motorola लोगो के नीचे रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    रेंडर्स से इशारा मिलता है कि मोटो जी स्टायलस (2021) के निचले हिस्से पर स्पीकर ग्रील और चार्जिंग पोर्ट स्थित होगा। वॉल्यूम व पावर बटन को फोन के दायीं ओर जगह दी जाएगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OnLeaks के मुताबिक मोटो जी स्टायलस (2021) में 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ 169.6×73.7×8.8mm डायमेंशन मिलेगा।

    नई लीक के अनुसार, मोटो जी स्टायलस (2021) के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। मोटो जी स्टायलस (2021) में 3.5mm ऑडियो जैक मिल सकता है।

    Share:

    SUV की यह दमदार कार साल 2021 में होगी लांच, जानिए फीचर्स

    Tue Jan 5 , 2021
    साल 2020 में मुश्किल हालातों से गुजरने के बाद अब ऑटोमोबाइल सेक्टर एक बार फिर अपने नये प्रोडक्ट्स के साथ तैयार है। बीते साल कई कारों को लॉन्च किया है जिनमें फुल साइज एसयूवी से लेकर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल हैं। नये साल पर भी ये सिलसिला बरकरार रहने वाला है और कार निर्माता कंपनिया अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved