दोस्तों Moto G 5G स्मार्टफोन काफी दिनों से खबर सामने आ रही थी कि मोटोरोला कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लांच करने वाली हैं लेकिन इसकी सही जानकारी नही मिल पा रही थी पर अब आखिरकार कंपनी इस फोन से पर्दा उठा लिया है । Moto G 5G स्मार्टफोन को फाइनली दमदार व आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन इस तरह फोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Moto G 5G दो कलर ऑप्शन Volcanic Grey और Frosted Silver में आएगा। Moto G 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है तो आइये जानतें हैं इस स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेशन के बारें में –
Moto G 5G स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन्स :
नया Moto G 5G एंड्राइड 10 पर काम करेगा।फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। Moto G 5G में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 750G SoC का सपोर्ट दिया दिया गया है।अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Moto G 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.7 होगा। वही 8MP का सेकेंड्री वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। इसका फील्ड ऑफ व्यू 118 डिग्री होगा। फोन में 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर साइज के साथ आएगा। Moto G 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर साइज f/2.2 होगा। फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी:
Moto G 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Moto G 5G स्मार्टफोन 5G इनेबल्ड होने के साथ ही ब्लूटूथ, 5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन के डायमेंशन की बात करें, तो यह 166x76x10mm साइज में आएगा। वहीं फोन का वजन 212 ग्राम होगा।
Moto G 5G स्मार्टफोन की कीमत :
Moto G 5G स्मार्टफोन का 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में आएगा। वैसे फोन की MRP 24,999 रुपये है। लेकिन फोन 20,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Moto G 5G के लॉन्च ऑफर में फोन को SBI और Axis bank कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। वहीं HDFC कार्ड से फोन खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved