नई दिल्ली। टेक कंपनी Motorola के आगामी स्मार्टफोन Moto G 5G (2023) की जानकारी लीक हो गई है। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने लोकप्रिय G सीरीज के फोन में अगली पेशकश का ऐलान नहीं किया है, लेकिन हालिया लीक से पता चलता है कि यह Moto G 5G (2022) का सक्सेसर हो सकता है। लीक में Motorola Moto G 5G (2023) प्रोटेक्टिव केस को नजर आया है, जिससे आगामी फोन के आने का सुझाव मिलता है। लीक में Moto G 5G (2023) के रेंडर भी शामिल हैं, जिससे आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन और बिल्ड का पता चलता है।
स्लैशलीक्स ने मंगलवार को Moto G 5G (2023) के लिए एक क्लियर फोन केस की फोटो पोस्ट कीं। लीक की जानकारी लीकस्पिनर से मिलती है, जिसकी वेबसाइट पर 100 से ज्यादा कंफर्म लीक हैं। फोटो में आगामी फोन का रेंडर नजर आता है, जिससे शार्प ऐजेस के साथ एक फ्लैट बॉडी डिजाइन का पता चलता है।
लीक फोटो में स्क्रीन के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट फ्रंट कैमरा और रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने का पता चलता है। ड्यूल कैमरा एक रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में नजर आ रहे हैं, जिसमें एक एलईडी फ्लैश शामिल है। कैमरा मॉड्यूल, मोटोरोला मोटो 5G (2022) जैसा ही 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस होने का भी इशारा करता है।
रेंडर्स में पता चल रही अन्य डिटेल्स में थिन बेजेल्स, दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन और एक मेटैलिक सिल्वर डिजाइन और कलर वेरिएंट शामिल हैं। रेंडर्स में Motorola फोन का डिजाइन Moto G 5G (2022) से काफी अलग है, जिसमें कर्व्ड बॉडी डिजाइन था।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Moto G 5G (2022) को अप्रैल में अमेरिका में लॉन्च किया था और बाद में यह कनाडा में उपलब्ध हुआ था। स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है। Moto G 5G (2022) में 6.5 इंच की HD+ IPS TFT डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो यह MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है। कैमरा के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के सात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved