नई दिल्ली। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला भारत में अपने नए Moto Edge X30 स्मार्टफोन को अगले साल जनवरी के अंत या फिर फरवरी की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है । बता दें, मोटो एज एक्स30 फोन इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है और लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर इस फोन की खासियत है। पहले कहा जा रहा था कि Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी भारत में साल 2022 की पहली तिमाही में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, इनमें से एक मोटो एज एक्स30 होगा। यह फोन 144 हर्ट्ज़ ओलेड डिस्प्ले और 68 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
91Mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto Edge X30 फोन भारत में जनवरी या फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन लेटेस्ट क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। Realme GT 2 Pro और Xiaomi 12 भी वो दो फोन होंगे, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि यह क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस होंगे। मोटो एज एक्स30 फोन चीन में लॉन्च किया जा चुका है, तो ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन्स किसी से छुपे नहीं है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो एज एक्स30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल OmniVision’s OV50A40 का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
वहीं, इसकी बैटरी 5,000 की है, जिसके साथ 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 163.56×75.95×8.49mm और भार 194 ग्राम।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved