• img-fluid

    स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ Moto Edge X30 फोन, मिलेंगें हैरान कर देने वाले फीचर्स

  • December 10, 2021

    नई दिल्‍ली। दुनिया का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है और इस फोन का नाम Moto Edge X30 है। Moto Edge X30 दुनिया का पहला एंड्रॉयड फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 को कुछ दिन पहले ही क्वॉलकॉम ने लॉन्च किया है। Moto Edge X30 में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि पहली बार हुआ है। इससे पहले फोन में 50 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा मिला है।

    Moto Edge X30 की कीमत
    Motorola Edge X30 को चीनी बाजार में दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। Moto Edge X30 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,199 चाइनीज युआन यानी करीब 38,025 रुपये है, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,999 चाइनीज युआन यानी करीब 47,540 रुपये है। कहा जा रहा है कि Edge X30 को ग्लोबल बाजार में नए नाम से पेश किया जाएगा। चीन में फोन की बिक्री 15 दिसंबर से होगी।


    Motorola Edge X30 की स्पेसिफिकेशन
    मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस OLED एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन का एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च हुआ है जिसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।

    Moto Edge X30 का कैमरा
    फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए मोटोरोला के इस फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे से आप 8के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

    Moto Edge X30 की बैटरी
    Moto Edge X30 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 68W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 12 मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

    Share:

    Rohit Sharma को वनडे कप्तान बनाए जाने पर Ravi Shastri का आया बड़ा बयान

    Fri Dec 10 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय चयनकर्ताओं ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का नया वनडे कप्तान बना दिया है और अब टी-20 के साथ-साथ वनडे की कप्तानी भी उनके पास आ गई है। बीसीसीआई के कई अधिकारियों का मानना है कि टी-20 और वनडे टीम के कप्तान अलग-अलग नहीं होने चाहिए। इसी वजह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved