मोटोरोला कंपनी ने आखिरकार अपने बजट स्मार्टफोन Moto E7 को युरोप में लांच कर दिया है । इस स्मार्टफोन का डिजाइन बहुत हद तक Moto E7 Plus से मिलता जुलता ही है। इसके अतिरिक्त फोन के कई स्पेक्स भी इसके प्लस वेरिएंट से मिलते जुड़ते हैं।हैंडसेट डुअल रियर कैमरा, 6.5 इंच डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी यूनिट के साथ आता है। मोटो E7 मीडियाटेक हेलियो G25 SoC से संचालित है जबकि E7 प्लस स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ आता है।
Moto E7 एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और सैटिन कोरल कलर वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत € 119.99 (जो भारतीय मुद्रा में लगभग 10,550 रुपये है) और आने वाले हफ्तों में लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और एशिया सहित कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध कराई जाएगी।
मोटोरोला ने अभी तक भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है, लेकिन यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लांच हो सकता है ।
Moto E7 के स्पेसिफिकेशन
बात करें Moto E7 के स्पेसिफिकेशन की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Android 10 वर्जन का ओपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया है । 1600×720 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच एचडी + आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है । Moto E7 स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है । इस स्मार्टफोन में 2GB RAM रेम व 32GB स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 512GB तक की मेमोरी स्टोरेज की जा सकती है ।
Moto E7 कैमरा व बैटरी स्पेशिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा फीचर्स दियें हैं । इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस व 5मेगापिक्सल सेंसर फ्रंट कैमरा दिया गया है । कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4000W की बैटरी 10W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ पेश किया है ।
अन्य फीचर्स
Google असिस्टेंट बटन, 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एफएम रेडियो, डुअल 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस + ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, और यूएसबी टाइप-सी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved