आज के इस आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है । Motorola कंपनी का यह दमदार स्मार्टफोन Moto E7 Power 19 फरवरी यानि आज भारत में लॉन्च होने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के माध्यम से की जाएगी। कंपनी इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दे सकती है इस डिवाइस में शानदार कैमरे के साथ एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। आपको बता दें कि मोटोरोला ने Moto E7 स्मार्टफोन को नवंबर 2020 में पेश किया था । कंपनी ने Moto E7 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप (Dual camera setup) दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इस हैंडसेट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Moto E7 Power की संभावित कीमत
Moto E7 Power की संभावित फीचर्स (Possible Features)
बात करें यह स्मार्टफोन Moto E7 Power के फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Helio G25 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच हो सकता है । लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Moto E7 Power में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले देगी। साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved