आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्म ‘ओम : द बैटल विदइन’ (Om: The Battle Within) काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री संजना सांघी (Actress Sanjana Sanghi) लीड रोल में हैं। जैकी श्रॉफ,आशुतोष राणा और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में होंगे। मेकर्स ने शनिवारको इसका मोशन पोस्टर जारी किया। इसमें फिल्म के सभी अहम किरदारों की झलक है। इसे आदित्य रॉय कपूर ने भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा।
यह पहला मौका है जब आदित्य किसी फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे । गौरतलब है कि ओम: द बैटल विदइन की घोषणा दिसंबर 2020 में हुई थी। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है, जबकि फिल्म को जी स्टूडियोज, अहमद खान और शायरा खान प्रड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 01 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved