• img-fluid

    Answer Sheet: मां का नाम- प्रियंका चोपड़ा, पिता का नाम- सनी देवल; वायरल हो रही छात्र की आंसर सीट

  • November 15, 2021

    डेस्क: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने पैरेंट्स के नाम के सामने बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के नाम डाल दिए. इतना ही नहीं, कई बार तो किसी एग्जाम के प्रवेश पत्र में बॉलीवुड स्टार्स की फोटो तक देखी जा चुकी है. हालांकि, कई बार ऐसी घटनाएं सच्ची होती हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्व ऐसी चीजें इंटरनेट पर वायरल करने के लिए पोस्ट कर देते हैं. कुछ ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छात्र ने अपने माता-पिता के नाम बॉलीवुड स्टार्स के नाम लिखे हैं.

    हीरो-हीरोइन के नाम से माता-पिता के नाम
    इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बिहार के बेतिया स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज की उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने अपने माता का नाम प्रियंका चोपड़ा और पिता का नाम सनी देवल लिखा है. इसमें छात्र ने अपना नाम शिवशंकर कुमार लिखा. इतिहास की परीक्षा के दौरान पूछे जाने वाले सवालों के जबाव देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इतिहास की परीक्षा में पहला सवाल पूछा गया- पुरातत्व से आप क्या समझते हैं? इसके जवाब में छात्र ने लिखा, ‘मेरे मास्टर नहीं पढ़ाये हैं. हम पुरातत्व से कुछ नहीं समझते.’


    सीधे सवालों के छात्र ने दिए अजीबोगरीब जवाब
    दूसरा सवाल- मोहनजोदाड़ो का विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिए. इस पर छात्र ने जवाब में लिखा, ‘मोहनजोदाड़ो का विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छलक-छलक के नहाती थी और कपड़ा फिराती थी.’ आखिरी सवाल- अकबर ने जजिया कर क्यों समाप्त कर दिया? इस पर छात्र ने जवाब में लिखा, ‘अकबर की गर्लफ्रेंड का नाम रजिया था. रजिया से अकबर बहुत प्यार करता था. इसलिए रजिया के कहने पर जजिया कर हटा दिया.’ यह पढ़ने के बाद आपको हंसी तो जरूर आएगी.

    फेक तस्वीर इंटरनेट पर हो रही वायरल
    फिलहाल, इस तस्वीर और खबर की जी न्यूज पुष्टि नहीं करता है. कॉपी की लिखावट और एक ही कलर में लिखे जाने वाले इंक से मालूम पड़ता है कि यह किसी शख्स की शरारत है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को वायरल करने के मकसद से ऐसी फेक उत्तर पुस्तिका बनाई है.

    Share:

    Country Flag Change: इस देश ने धीरे से बदल दिया झंडे का रंग, पब्लिक तक को पता नहीं चला

    Mon Nov 15 , 2021
    पेरिस: किसी देश का झंडा उसकी पहचान होती है. देश के लोगों को अपने झंडे से बहुत प्यार होता है. इंटरनेशनल खेलों के दौरान खिलाड़ी अपने झंडे के जरिए ही पहचाने जाते हैं. ये झंडे कई सालों से चले आ रहे हैं. ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने फ्रांस के झंडे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved